Realme Narzo N55 Offer: Narzo सीरीज का यह फ़ोन हुआ ₹4000 सस्ता सुनहरा मौका देर न करे, ऑफर की पूरी जानकारी

 Realme Narzo N55 Offer:रियलमी अपने दमदार लुक और परफॉरमेंस से भरपूर फ़ोनों के वजह से भारत में जानी जाती है, हालही में लांच हुए Realme Narzo N55 पर इस वेलेंटाइन सप्ताह के अवसर पर डिस्काउंट मिल रहा है, यह फ़ोन नारजो सीरीज का काफी फीचर्स वाला फ़ोन है भारतीय बाज़ार में इसके फीचर्स और कम बजट प्राइस के वजह से काफी ज्यादा पसंद किया गया है, फरवरी 2024 के शुरुवाती दिनों में इस फ़ोन पर भारी डिस्काउंट देखने को मिला है, Realme Narzo N55 Offer और फीचर्स के बारे में बात करते है।

Realme Narzo N55 Offer

बात करें Realme Narzo N55 Offer के बारे में तो जब यह फ़ोन लांच हुआ था तब इसक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का मूल्य ₹12,999 थी लेकिन इस समय वेलेंटाइन डे के मौके पर  पर यह फ़ोन मात्र ₹8,999 का मिल रहा है, साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको एडिशनल ₹85,00 तक का डिस्काउंट मिल जाता है।

Realme Narzo N55 Offer Specification

आपको Realme Narzo N55 Offer के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, यह Android v13 पर बेस्डhai और  इस फ़ोन में मीडियाटेक हिलिओ के चिपसेट के साथ 2 GHz क्ल्को स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया गया है, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आता है जिसमे प्राइम ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर शामिल है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000 mAh की  बैटरी और 64MP+2MP के बैक कैमरा के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है जो निचे टेबल में दिए गये है।

 Realme Narzo N55 Offer
 Realme Narzo N55 Offer

 

 

विशेषताएं विवरण
डिस्प्ले 6.72 इंच IPS LCD, 1080 x 2400 पिक्सेल
प्रोसेसर MediaTek Helio, Octa Core, 2 GHz
ऑपरेटिंग सिस्टम Android v13
रैम 6GB
स्टोरेज 128GB (एक्सपैंडेबल 1TB)
कैमरा (रियर) 64MP + 2MP ड्यूल कैमरा सेटअप
कैमरा (फ्रंट) 8MP वाइड एंगल सेल्फी कैमरा
बैटरी 5000 mAh, नॉन रिमूवेबल
चार्जिंग 33W फास्ट चार्जर
डिज़ाइन प्राइम ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर वेरिएंट
फीचर्स साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 90 Hz रिफ्रेश रेट, पंच होल डिस्प्ले

Realme Narzo N55 Display

Realme Narzo N55 में 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जाता है, जिसमे 1080 x 2400pixel रेजोल्यूशन 392 का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, इसमें अधिकतम 680 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है।

Realme Narzo N55 Charger & Battery

Realme के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलता है जो की नॉन रिमूवेबल है, लगभग दी भर का बैकअप आपको दे सकती है ,इसके साथ ही एक USB Type-C- 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में लगभग 65 मिनट का समय लगता है।

Realme Narzo N55 Camera

Realme Narzo N55 के रियर में 64 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, पोर्ट्रेट, ऑटो फ़्लैश, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई  कैमरा फीचर्स मिलते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे आप 30fps वीडियो की रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Realme Narzo N55 Ram and Storage

रियलमी के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जाता है, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है।

इसे भी पढ़े :-
  1. OnePlus Nord N30 SE: एक धासु स्मार्टफ़ोन 16GB रैम और 67W फ़ास्ट चार्जर के साथ
  2. Lenovo M20 5G Price in India: लेनोवो ने launch किया 5G वाला Tablet, कीमत सिर्फ इतनी
  3. Techno Spark 20 Smartphone आ रहा है बहुत जल्दी भारत में 12000 के बजट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ

Leave a Comment