Honda NX500 launch: अपने शानदार लुक और फीचर के साथ, लॉन्च होते ही मचा देगी तहलका, जानिए डिटेल

Honda NX500 launch : भारतीय बाजार में बहुत समय से ही होंडा कंपनी अपना दबदबा बनती आई है एक बार फिर से इस छवि को बरक़रार  रखने के लिए होंडा की नई बाइक Honda NX500 की  छवि सामने आई है. इस बाइक में  इसमें एक राइडिंग बाइक के लुक में दिखाई दे रही है। यह बाइक 471 सीसी के सेगमेंट इंजन के साथ देखने को मिलती  है, यह बाइक की पेशकश EICMA शो की गई थीआगे Honda NX500 bike की और अधिक  जानकारी दी गई है ।

Honda NX500 launch day in India

Honda NX500 अगर इस बाइक के लॉन्च को लेकर बात करें तो कंपनी द्वारा इसके लॉन्च की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एक बाइक एजेंसी के एक्सपर्ट ने ऐसा बताया कि इसे जनवरी 2024 से 25 के बीच में लॉन्च किये  जाने की उम्मीद है।

Honda NX500 launch Price

Honda NX500 Price
Honda NX500 Price

 

Honda NX500 में इस बाइक की कीमत की बात करें तो हमारी जानकारी के मुक्ताबिक इसकी कीमत  7,00,000 से शुरू होकर ₹ 8,00,000 लाख रुपए तक जाने की उम्मीद है।

Honda NX500 launch फीचर लिस्ट 

Honda कि इस बाइक में काफी सारे फीचर देखने को मिलने वाले हैं जैसे की डिजिटल डिस्पलेमेंटल कंसोल, एलइडी हेडलाइट ,एलईडी लाइट,स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर, मीटर ट्रिप ,टाइम देखने के लिए डिस्प्ले क्लॉक,मोबाइल फोन चार्जिंग स्लॉट,मोबाइल कनेक्टिविटी, सिक्योरिटी सिस्टम,होंडा रोड साइंस जैसे बहुत से फीचर देखने मिलने वाले हैं, 2024 Honda NX500 को पुराने मॉडल की तुलना में एक बड़ा और नया डिजाइन मिलता है।

Honda NX500 bike के इंजन की बात करे तो इसमें आपको liquid Cooled और इसमें आपको डबल सिलिंडर मिल जाता है, कूलिंग सिस्टम liquid कूल इंजन और गियर पैटर्न की बात करे तो इसमें आपको 6 गियर देखने को मिल जायेगा, इसमें केवल सेल्फ स्टार्ट देखने को मिलेगा, और इसमें और भी एडिशनल फीचर्स देखने को मिल जाता है  

Honda NX500 launch Engine

हौंडा NX500 बाइक को पावर देने के लिए इसमें टंकी के नीचे 471 सीसी का liquid कूल्ड फोर स्ट्रोक का DOHC इंजन दिया जाता है. इस इंजन के साथ ही  इसका मैक्स स्टॉक 43 Nm पर 6500 rpm मैक्स टॉक जनरेट करके देता है. और इस बाइक में 6 गियर दिए जाते हैं। होंडा ने बेहतर ऑन-रोड और ऑफ-रोड क्षमता के लिए सस्पेंशन सेटअप को भी री-ट्यून किया है।      

Honda NX500 launch Suspension

इस बाइक के सस्पेंशन में की बात की जाए तो इसमें सामने की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ होंडा लिंक  शौक सस्पेंशन देखने मिलने वाला है और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर 310mm का सिंगल पावर ब्रेक और पीछे की तरफ 240mm का पावर ब्रेक के साथ इसे जोड़ा जा सकता है,Honda NX500 ADV को लेकर होंडा का कहना है कि नए शब्द ‘एनएक्स’ का अर्थ ‘न्यू एक्स-ओवर’ है

Honda NX launch 500 Rivals

2024 Honda NX500 को पिछले मॉडल की तुलना में एक बढ़िया और अच्छा डिजाइन मिलता है। अपडेट में एलईडी हेडलैंप क्लस्टर और एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ बिल्कुल नया लुक  शामिल है। फेयरिंग को भी नया रूप दिया गया है और अब यह काफी बड़ा हो गया है, जिससे इस मॉडल को सड़क पर मजबूत उपस्थिति मिलती है। पीछे के बदलावों में एक नई हेडलाइट के साथ हल्के Oil व्हील शामिल हैं। बाइक में Bluetooth  कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का टीएफटी डिजिटल कंसोल भी मिलता है

इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में  Suzuki V-Strom 650 XT और  Moto Morini X-Cape जैसी और बेहतरीन बाइक से होने वाला है।

इसे भी पढ़े :- 

  1. Mahindra Scorpio classic 2024 Price in India, अब खरीदने के लिए चाहिए इतने पैसे
  2. Hero Splendor Plus Xtec 2024: यह धांसू बाइक मिलेगी मात्र ₹10000 से शुरू

Leave a Comment