Honda SP 125 Offer: ये Bike ख़रीदे 2,868 रुपये प्रति माह में

Honda SP 125 Offer : होंडा कंपनीअपनी सभी बाइक पर बेहतरीन EMI प्लान और ऑफर दे रही है, 10% तक का डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं. उनमें से ही एक होंडा SP 125 पर भी बेहतरीन EMI प्लान में मिल रही हैं, जिससे आपको इस बाइक को कम डाउम पेमेंट के साथ आसानी से अपने घर ले जा सकते है आगे Honda SP 125 की और जानकरी दी गयी है, और माइलेज भी शानदार है।

Honda SP 125 Engine 

Honda SP 125 Offer की इस बाइक में टंकी के नीचे 123 सीसी का 4 स्ट्रोक का Liquid कूल्ड SI इंजन दिया जाता है. जो की इस बाइक को 10.9 Nm @ 6000 rpm की टॉर्क पीक पावर को देता है, और उसी के साथ ही यह इंजन bS6 की पावर के साथ आता है. तभी यह इतना शानदार प्रदर्शन प्रदान करता है, और इस बाइक की स्पीड 106 किलोमीटर प्रति घंटा की कंपनियों द्वारा बताई गई है।

Honda SP 125 Feature

Category Features
Performance Start with ACG
Gear Position Indicator
Eco Indicator
Instrument Console Digital Speedometer
Digital Odometer
Digital Fuel Gauge
Clock
Safety  Brake System
Service Due Indicator
Pass Switch
Engine Kill Switch
Additional Features Single Seat
Body Graphics
Information Display Fuel Economy Indicator
Distance to Empty Indicator
Passenger Comfort Passenger Footrest

 

Honda SP 125 Offer बाइक के खूबियों की तरफ देख तो इसमें एक एनालॉग स्पीडोमीटर,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल स्पीडोमीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, साइलेंट स्टार्ट with ACG, एको इंडिकेटर,5 गियर बॉक्स,,एलईडी हेडलाइट,ड्यूल सर्विस इंडिकेटर जैसे बहुत सी अनेक खूबियां इस बाइक में दी गयी है।

Honda SP 125 Mileage

 

Honda SP 125 Mileage
Honda SP 125 Mileage

 

होंडा SP के माइलेज के बारे में बात करें तो इसमें 11.2 लीटर की टंकी दी जाती है, जो की इस बाइक को 65 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है (65 Kmpl)

Honda SP 125 Suspension and break

Honda SP 125 Offer के सस्पेंशन और ब्रेक के बारे में बात करे तो इसमें सामने की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है, इसके अलावा ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है जो की शानदार फीचर्स है ।

Honda SP 125 On Road Price

इस बाइक की कीमत 100,521 रुपये ऑन रोड कीमत दिल्ली में है, और अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं? और इसे नए ऑफर पर कंपनी ने इसकी कीमतों  में कुछ प्रतिशत छूट कर दी है जिसमें इसकी कीमत 94.53 रुपया ऑन रोड कीमत हो गई है. यह बाइक 124 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बहुत दमदार बाइक है, ज्यादातर माइलेज के लिए ये बाइक बहुत ही शानदार है।

Honda SP 125 EMI plan

Honda sp 125 Offer के EMI प्लान के बारे में बता दे तो इसकी कीमत 1,00,521 रुपया है, अगर इस बाइक को खरीदने के लिए सोच रहे है और आपके पास अगर इतने पैसे नहीं है तो इसमें 10000 रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 2,868 प्रति महीने की क़िस्त पर आसानी से घर ले जा सकते हैं।

हालांकि यह ध्यान रखे की यह प्लेन आपके शहर और राज्य के हिसाब से अलग भी हो सकता है अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

Honda SP 125 Offer Rivals

Honda SP 125 बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda shine 125 और TVS Raider जैसी बाइक से होता है।

इसे भी पढ़े :-

  1. Honda NX500 launch: अपने शानदार लुक और फीचर के साथ, लॉन्च होते ही मचा देगी तहलका, जानिए डिटेल
  2. Hero Splendor Plus Xtec 2024: यह धांसू बाइक मिलेगी मात्र ₹10000 से शुरू

Leave a Comment