OnePlus Nord N30 SE: OnePlus अपने दमदार लुक और परफॉरमेंस से भरपूर फ़ोनों के वजह से भारत में जानी जाती है, कम्पनी ने अपने 12 सीरीज के सफल लांच के बाद अब एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन ला रहा है जिसका नाम OnePlus Nord N30 SE है, कम्पनी ने इसे अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर लिस्ट करते हुए इसके कुछ स्पेक्स की जानकारी साझा की है, आज हम बात करेंगे OnePlus Nord N30 SE Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करते है।
OnePlus Nord N30 SE-Specification
अगर बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v13 पर आधारित है इस फ़ोन में 695 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया दिया जा रहा है, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे क्रोमटिक ग्रे और ओसियन ब्लू कलर में होंगे, इसमें 16GB रैम, 108MP का प्राइमरी कैमरा और बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे जो निचे में दिए गये है।
OnePlus Nord N30 SE के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो Android v13 Operating System, finger Print Senser-on side, डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.72 inch साइज , डिस्प्ले टाइप -punch hole display है, कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 108 MP का बैक कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है, इस फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है, कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 5G तक सपोर्ट मिल जाता है।
OnePlus Nord N30 SE-Display
OnePlus Nord N30 SE में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 391ppi के पिक्सेल डेंसिटी मिलती है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा, इसको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का तगड़ा प्रोटेक्शन भी मिलेगा।
OnePlus Nord N30 SE-Charger & Battery
OnePlus के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाता है, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल जायेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 42 मिनट का समत लगेगा, इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी आप्शन मिल जायेगा।
OnePlus Nord N30 SE- Camera
OnePlus Nord 30 SE के रियर में 108 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन, सुपर मून, पोर्ट्रेट जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
OnePlus Nord N30 SE-Ram & Storage
इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने में और डाटा को सेव करने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है , इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिल जाता है, जिससे स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है।
OnePlus Nord N30 SE Launch in India
फ़िलहाल OnePlus Nord N30 SE Launch Date in India के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन न्यूज़ पोर्टल्स का दावा है की यह फ़ोन भारत में फरवरी 2024 के तीसरे या चौथे सप्ताह में लांच हो जायेगा, और इसकी कीमत ₹24,990 से शुरू हो जाएगी
OnePlus Nord N30 SE Launch in इंडिया के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.