Captain Miller Box Office Collection Day 6: ‘Captain Millar’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतना करोड़ रूपए

Captain Miller Box Office Collection 6 : मेरे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज हम  इस आर्टिकल में हम धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Captain Miller Box Office Collection Day 6) के बारे में चर्चा करेंगे. यह एक बहु प्रशिक्षित फिल्म है,  इस फिल्म का दर्शक बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, धनुष की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, दक्षिण भारत से लेकर इंडिया लेवल तक उनके चाहने वाले फैले हुए हैं. हाल ही में एक हॉलीवुड फिल्म में भी भाग लिया था, उनकी इस फिल्म को लोगों ने खूब तारीफ की थी, फिलहाल उनकी कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है।

उनकी इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक जानेमाने कलाकार दिख रहे हैं. इस फिल्म में एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही अच्छे तरीके से पेश किया जा रहा है. हालांकि धनुष ने अपनी इस फिल्म का ज्यादा प्रचार प्रसार नहीं किया था. अब सब की निगाहें Captain Millerफिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स ऐसा भी दावा कर रहे है कि यह फिल्म (Captain Miller Box Office Collection 6) अच्छी खासी कमाई कर सकती है।

Captain Miller Box Office Collection Day 6

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के  बॉक्स ऑफिस पर छठवें दिन की  ₹ 3.00 Cr की कमाई की है.

Captain Miller Box Office Collection Day 5

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के  बॉक्स ऑफिस पर पांचवे दिन की  ₹ 4.50 Cr की कमाई की है.

Captain Miller Box Office Collection Day 4

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के  बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन की ₹ 6.50 Cr की कमाई की है.

Captain Miller Box Office Collection Day 3

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के  बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन की ₹ 7.45 Cr की कमाई की है.

Captain Miller Box Office Collection Day 2

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के  बॉक्स ऑफिस पर दुसरे दिन की ₹ 6.75 Cr की कमाई की है.

Captain Miller Box Office Collection Day 1

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के  बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की ₹ 8.7 C की कमाई की है.

Captain Miller में हमें एक दमदार कहानी को रोचक तरीके से दिखाया जा रहा है. इस फिल्म में लीड रोल में दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता धनुष रोल रहे हैं. धनुष के इस फिल्म की प्रचार प्रसार काफी अधिक मात्रा में नहीं की गई है. इसका असर उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Captain Miller Box Office Collection Day 6 ) पर देखने को मिल सकता है. कई विशेषज्ञों का ऐसा भी कहना है कि बिना प्रचार प्रसार किये ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक collection करने में सफल होगी. धनुष की लोकप्रियता इस बात का जीता जागता सबूत है कि उनकी फिल्मों को  इंडिया लेवल पर लोगो द्वारा  पसंद किया जाता है।

Captain Miller Release Date

Captain Miller Release बॉक्स ऑफिस पर 12 January 2024 को रिलीज़ हुई है. दर्शको की भीड़ पहले दिन सिनेमाघरों में अधिक देखने लायक होगी. अगर धनुष का जादू चला तो इस फिल्म को सफल होने में काफी मदद मिल सकता है।

 Captain Miller Story

इस फिल्म की कहानी 1930 दशक के इर्द-गिर्द के समय घूमती है. धनुष इस फिल्म में उसी नामक विद्रोही का रोल करते हुए नजर आ रहे  हैं, इस कहानी का लेखन बड़े ही अलग ढंग से किया गया है. जब परिस्थितिया फिल्मो में उसी के विपरीत होती है तो वह उस हिसाब से फैसला लेना प्रारंभ कर देते है।

Captain Miller Cast

Actor Character
Dhanush     Analeesan “Easa” / Captain Miller
Shiva Rajkumar    Sengolan
Sundeep Kishan    Rafi
Priyanka Arul Mohan    Velmathi
Aditi Balan    (Character Name not specified)
Elango Kumaravel    Kannaya
Viji Chandrasekhar    (Character Name not specified)
Kaali Venkat     Kumastha Kanagasab

 

बतौर लीड रोल में धनुष नजर आ रहे हैं. धनुष एक प्रयोग धर्मी अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं. वह अपनी फिल्मों का चयन बहुत ही सूझबूझ के साथ करते हैं. इस फिल्म की बेहतरीन कास्टिंग इसके कलेक्शन (Captain Miller Box Office Collection) में काफी मददगार साबित होगी ।

Captain Miller Budget

Captain Miller Box Office Collection 6- एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के निर्माण कार्य में तक़रीबन Rs 50 क्रोर्स रूपए लगे है. अब देखने वाली बड़ी बात होगी कि Captain Miller Box Office कलेक्शन क्या इस आकड़े को पार हो  पाती है या नहीं.

Captain Miller Trailer

इसे भी पढ़े :-

  1. Dunki Box Office Collection Day 15: Dunki box office ने कमाए इतने करोड़ !

 

 

Leave a Comment