Kia EV9 Launch Date In India & Price: देखिए डिजाइन, बैटरी ,फीचर्स

Kia EV9 Launch Date In India & Price: EV Cars को भारत में काफी लोग पसंद करते हैं kia EV9 की दमदार बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन के कारण किया कंपनी भारत में इस कर को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है.

इसी को देखते हुए Kia की तरफ से काफी अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिल सकता है किया EV9 एक दमदार इलेक्ट्रिक SUV कार होने वाली है चलिए इसके Kia EV9 Launch Date In India & Price के बारे में बात करते हैं

Kia EV9 Launch Date In India & Price

Kia EV9 Price In India

Kia EV9 launch Date In India & Price के बारे में Kia ने अभी इस कार की कीमत की जानकारी शेयर नहीं की है Kia EV9 SUV कार की कीमत एक्स शोरूम 80 लख रुपए के करीब हो सकती है कुछ मीडिया न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी प्राप्त है और यह kia EV9 इलेक्ट्रिक कार अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है.

Kia EV9 Launch Date In India

Kia EV9 लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो किया की तरफ से किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अभी Kia EV इलेक्ट्रिक SUV कार लॉन्च नहीं हुई है लेकिन कुछ मीडिया न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कर को Kia कंपनी June 2024 तक लांच कर सकती है.

Kia EV9 Specification

SpecificationDetails
Car NameKia EV9
Body Type Electric SUV
Kia EV Price In India₹ 80 Lakh (Expected)
Kia EV Launch Date In IndiaJune 2024 (Expected)
Kia EV Battery99.8 kWh
Torque516 b-ft
Kia EV FeaturesAlloy Wheels, Panoramic Sunroof, Digital Instrument Cluster, Wireless Charging, Ventilated Seats, High Ground Clearance
Power379 HP
Range 386 km (Expected)
Variant Two models

Kia EV9 Design

EV9 की डिजाइन के बारे में बात करें तो इस कार में काफी बड़ा केबिन देखने को मिलेगा और इसके इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इस कार के इंटीरियर में टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और डिजिटल क्लस्टर देखने को मिलेगा.

Kia EV9 Design

इस कार में हमें काफी ज्यादा अट्रैक्टिव डिजाइन और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलेगा, Kia EV के डिजाइन की बात करें तो इस कार में काफी बड़ा ग्रिल, LED टेललाइट्स, LED हैडलाइट्स देखने को मिलेगा.

Kia EV9 Battey and Range

Kia की बैटरी के बारे में बात करें तो इस EV Car में 99.8 kWh की बैटरी देखने को मिलेगा और यह बैटरी 379 Hp की पावर और 516 एलपी की Torque उत्पन्न कर सकता है Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV Car बहुत ही दमदार और साथ ही पावरफुल इलेक्ट्रिक कार होने वाली है इस इलेक्ट्रिक कर में मात्र 5 सेकंड का समय लगता है 0-60 mph जाने में, और लगभग 350 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.

Kia EV9 Features

Kia कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस कार में ऊंचा ग्राउड क्लीयरेंस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, इल ऑयल व्हील,पैनोरमिक सनरूफ, टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे अनेक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.Kia की तरफ से और भी कई सारे फीचर देखने को मिल जाएंगे.

Kia EV9 Safety Features

इस कार के Safety Features के बारे में बात करें तो हमें एडवांस ड्राइवर सिस्टम(ADAS), स्टेबिलिटी कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, 360 डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग जैसे बहुत सारे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाएंगे.

Kia EV9 Launch Date In India

Kia EV9 क्या खास है?

EV9 कार की लंबाई 5 मीटर है और इसमें 6 से 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिलेगा, इसके दो वेरिएंट होंगे एचडी लाइट और जीटी लाइट, kia कंपनी के अनुसार EV9 सिंगल चार्ज में 541 किलोमीटर तक की रेंज देगी इस कार का RWD वर्जन होगा, जिसमें काफी पावरफुल 160 किलोमीटर इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगा, kia के अनुसार EV9 सिर्फ 15 मिनट के चार्जिंग में 239 किलोमीटर तक चल सकती है, EV9 में 800 वोल्ट का इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर मिल जाता है जो EV को अल्ट्रा फास्ट स्पीड से चार्ज करने की शक्ति प्रदान करता है किया EV9 इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर आधारित होगी.

Read more

Tata Nexon CNG Launch Date In India: बहुत जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत

4 thoughts on “Kia EV9 Launch Date In India & Price: देखिए डिजाइन, बैटरी ,फीचर्स”

  1. Thank you for your message! It seems like you’re referring to the repetitive nature of the comments provided earlier. If you have any specific questions, topics, or concerns you’d like to discuss, please feel free to share them. Whether it’s about technology, science, literature, or any other subject, I’m here to assist you. Just let me know how I can help you further!

    Reply
  2. “Hi, I noticed that you visited my website, so I wanted to return the favor. I’m currently looking for ways to enhance my site, and I think it’s okay to incorporate some of your ideas. Thank you!”

    Reply

Leave a Comment