Techno Spark 20 Smartphone आ रहा है बहुत जल्दी भारत में 12000 के बजट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ

Techno Spark 20 Smartphone Launch Date: Techno Company कम प्राइस में ज्यादा फीचर्स देने के लिए प्रसिद्ध है, टेक्नो कंपनी मोबाइल को पिछले साल से भारत में काफी पसंद किया जा रहा है, कम्पनी इस February माह के शुरुवाती महीनो में एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन लेकर आ रहा है, जिसका नाम Techno Spark 20 है, इस फ़ोन का लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है साथ ही इसका डिज़ाइन भी शानदार है , लांच से पहले ही इसके स्पेक्स सामने आ गये है, इसमें 8GB रैम और 50MP का Rear कैमरा दिया जा रहा है, आज हम इस लेख में Techno Spark 20 Release Date और स्पेसिफिकेशन से जुडी सारी जानकारी साझा करेंगे।

Techno Spark 20 Smartphone Specification

अगर हम बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में 2 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन चार कलर में आपको देखने को मिल जायेगा जिसमे ब्लू, ग्रेविटी ब्लैक, साइबर वाइट और नीयन गोल्ड कलर शामिल होंगे, इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000 mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज जैसे और भी बहुत  फीचर्स फीचर्स मिलेंगे जो निचे बताया गया है।

Techno Spark 20
Techno Spark 20
  • Display: Techno Spark 20 में 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 90 हर्ट्ज रिफ्रेम रेट वाला एलसीडी पैनल मिलता है।
  • Ram and Storage:  फोन में 8GB रैम +256GB का बड़ा स्टोरेज मिल जाता है यही नहीं आप इस फ़ोन में Ram को बढ़ा सकते है।
  • Camera:  कैमरा फीचर्स की बात करें यह फोन 50MP के अल्ट्रा क्लियर रियर कैमरा और 32MP के फ्रंट कैमरा रखा गया।
  • Battery:  5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जर के साथ उपलब्ध है।
  • OS:  एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Techno Spark 20 एंड्रॉयथ 13 आधारित Hi OS 13 UI पर चलता है।

Techno Spark 20 Smartphone Display

Techno Spark 20 में 6.6 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल देखने को मिल जायेगा, जिसमे 720 x 1612px रेजोल्यूशन और 267ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ मिल जायेगा, इसमें अधिकतम 600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा।

Techno Spark 20 Charger & Battery

टेक्नो के इस फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में लगभग 80 मिनट का समय लेगा।

Techno Spark 20 Smartphone Camera

Techno Spark 20 के Camera की बात करे तो इसमें 50 MP + 0.08 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 1920×1080 @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Techno Spark Ram & Storage

टेक्नो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है , साथ ही इसमें एक मेमोरी कार्ड भी लगा सकते है जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है।

Techno Spark 20 Launch Date & Price

Techno Spark 20 Launch Date के बारे में कंपनी के द्वारा कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है, लेकिन टेक्लॉॉजी जगत 91 Mobiles का दावा है की यह फ़ोन भारत में 20 जून 2024 को लांच होगा, और इसकी कीमत ₹11,999 से शुरू हो होगी।

अगर आपको Techno Spark 20 Launch Date  के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो aawaztime.com से जुड़े रहे और कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें।

इसे भी पढ़े :-

  1. Offers on Samsung Galaxy S24 Ultra: ये Samsung का 1.5 लाख का फोन मिल रही है सिर्फ इतने मे
  2. Motorola Razr Plus 2024 का नया फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन 256GB स्टोरेज और 5G कनेक्टिविटी के साथ देखिये फीचर्स

Leave a Comment